रेलवे टेक्नीशियन कैसे बनें? | रेलवे टेक्नीशियन का वेतन कितना है?

रेलवे में कई सारे पद होते हैं उन्ही कई सारे पदों में से एक रेलवे टेक्नीशियन का होता है आप में से बहुत से स्टूडेंट्स ऐसे होंगे जो रेलवे टेक्नीशियन की जॉब पाना चाहते होंगे लेकिन उन्हें इसके बारे में पूरी जानकारी नही होगी इसीलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको रेलवे टेक्नीशियन बनने से रिलेटेड पूरी इन्फोर्मेशन देंगे जैसे- रेलवे टेक्नीशियन बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए और इसके लिए सिलेक्शन प्रोसेस क्या है, जो स्टूडेंट्स रेलवे टेक्नीशियन से रिलेटेड जानकारी चाहते है वो हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़ें.

रेलवे टेक्नीशियन कौन होता है (What is railway technician in Hindi)

रेलवे लोको पायलट को ट्रेन ड्राइवर के नाम से भी जाना जाता है एक लोको पायलट को असिस्टेंट लोको पायलट और ट्रेन के बारे में जानकारी दी जाती है जिसके बाद इन्हें रेलवे स्टेशन पर पहुँच कर अपनी अटेंडेंस लगानी होती है उसके बाद इनकी चेकिंग होती है और फिर ट्रेन पर आकर उसके इंजन और फ्यूल  को चेक करना होता है उसके बाद सिग्नल के बेस पर लोको पायलट ट्रेन को चलाते है इस दौरान ट्रेन की स्पीड को कण्ट्रोल करना, आने वाले सिग्नल के बारे में असिस्टेंट लोको पायलट को बताना, इंजन के सभी उपकरणों को ध्यान रखना, ट्रेन चलने के बाद ट्रेन के इंजन और फ्यूल को चेक करना और पूरी ट्रेन को समय-समय पर चेक करते है.

रेलवे टेक्नीशियन दो डिपार्टमेंट्स होते है पहला सिग्नल और दूसरा टेलीकॉम. ये आप पर डिपेंड करता है कि आप सिग्नल में जाते हैं या फिर टेलीकॉम में. अगर आप टेक्नीशियन पोस्ट पर भर्ती होते हैं तो जो आपकी फर्स्ट पोस्टिंग रहती है वो टेक्नीशियन ग्रेड 3rd पर रहती है जब असिस्टेंट लोको पायलट की वेकैंसी निकलती है तो जो नोटिफिकेशन आउट होता है उस पर दोनों के लिए ही वेकैंसी जाती है ALP एंड टेक्नीशियन , तो वहाँ से आप रेलवे टेक्निशियन बनने के लिए अप्लाई कर सकते हैं और वही से आप असिस्टेंट लोको पायलट के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं लगभग दोनों के लिए ही साथ में नोटिफिकेशन आउट होता है.

रेलवे टेक्निशियन का काम क्या होता है?

अगर आप रेलवे टेक्नीशियन सिग्नल में जाते है तो आपको इंडोर एंड आउटडोर दोनों ही कार्य करने होते है आपको स्टेशन हाउसेस, पॉइंट, रेलवे क्रॉसिंग, और जहाँ पर रेल की पटरियां जुडी होती है वहां पर ब्लॉक स्टूमेंट एंड पैनल दिए होते हैं इनका मेंटेनेंस करना होता है, किसी भी समय अगर सिग्नल से रिलेटेड खराबी आती है तो आपको तुरंत पहुंचना होता है. इसके अलावा अगर आप टेलीकॉम में जाते हैं तब आपका काम स्टेशन पर रहता है इसमें आपका फील्ड वर्क नहीं रहता है रेलवे टेलीग्राफिक लाइन, कंट्रोल फोन्स, या रेलवे फोर्स को मेंटेन करना होता है. रेलवे टेक्नीशियन ग्रुप C के अंतर्गत आते हैं और इन्हें जूनियर इंजीनियर एंड सीनियर सेक्शन इंजीनियर के अंडर काम करना होता है.

रेलवे टेक्नीशियन बनने के लिए योग्यता क्या रखी गयी है?

रेलवे टेक्नीशियन बनने के लिए ये कुछ योग्यताएं रखी गयी है-

  1. रेलवे टेक्नीशियन बनने के लिए कैंडिडेट का 10th पास होना जरूरी होता है 10th के साथ-साथ कैंडिडेट का आईटीआई किया होना भी जरूरी है.
  2. इसके अलावा अगर आपने 12th साइंस सब्जेक्ट (मैथमेटिक्स और फिजिक्स) से किया है.
  3. अगर कैंडिडेट ने इंजीनियरिंग फील्ड से डिप्लोमा कोर्स किया है तो वह रेलवे टेक्निशियन के पद के लिए अप्लाई कर सकता है.
  4. रेलवे टेक्निशियन की पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए candidate की आयु 18 से 28 साल के बीच मे होनी चाहिए, ऐज मे ओबीसी candidate को 3 साल और एससी/एसटी candidate को 5 साल की छूट दी जाती है.

रेलवे टेक्नीशियन की पोस्ट के लिए अप्लाई कैसे करें?

रेलवे टेक्नीशियन के पद पर अप्लाई करने के लिए आपको RRB की ऑफिसियल वेबसाइट https://rrbcdg.gov.in पर जाना होगा, यहाँ से आप वैकेंसीज के बारे में पता कर सकते है और यही से अप्लाई भी कर सकते हैं.

रेलवे टेक्नीशियन बनने के लिए सेलेक्शन प्रोसेस क्या है?

रेलवे टेक्नीशियन बनने के लिए आपको सबसे पहले ऑनलाइन अप्लाई करना होता है उसके बाद आपका ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होता है इस प्रोसेस के बाद आपको इसका एग्जाम देना होता है इसमें सबसे पहले रिटेन एग्जाम, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और लास्ट मे मेडिकल टेस्ट होता है.

रिटेन एग्जाम

रिटेन एग्जाम दो तरह के होते है और दोनों एग्जाम कंप्यूटर बेस्ड होते है–

CBT1

इसमें आपसे मैथ, जनरल इंटेलिजेंस & रीजनिंग, जनरल साइंस, और जनरल अवेयरनेस & करंट अफेयर्स से रिलेटेड प्रश्न पूछे जाते है सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप होते है और इसमें आपको 1 घंटे का समय दिया जाता है.

CBT2

यह पेपर दो भागों में रहता है पार्ट1 और पार्ट2. अगर आप CBT1 पास कर लेते है तो आपको CBT2 एग्जाम देना होता है.

पार्ट1 में मैथ, जनरल इंटेलिजेंस & रीजनिंग, बेसिक साइंस एंड इंजीनियरिंग और जनरल अवेयरनेस & करंट अफेयर्स से रिलेटेड 100 प्रश्न पूछे जाते है.

पार्ट2 में आपके सब्जेक्ट से रिलेटेड आईटीआई, डिप्लोमा या बीटेक से रिलेटेड 75 प्रश्न पूछे जाते हैं

मेडिकल टेस्ट

  1. कैंडिडेट के आँखों की रोशनी 6/6 होनी चाहिए
  2. कान बिलकुल सही होने चाहिए
  3. कलर ब्लाइंडनेस जैसी कोई प्रॉब्लम नही होनी चाहिए.
  4. इसके अलावा ब्लड टेस्ट, चेस्ट एक्स-रे होता है.

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

अगर आप एग्जाम्स को पास कर लेते है तो आपको डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाता है जिसमें आपको

  1. 10th, या 12th की मार्कशीट लेकर जाना होता है इसके आलावा अगर आपने कोई दूसरा कोर्स किया है तो उसका भी सर्टिफिकेट आपको ले जाना होता है.
  2. आधार कार्ड
  3. एडमिट कार्ड
  4. जाति प्रमाणपत्र
  5. चरित्र प्रमाणपत्र
  6. स्थाई निवास प्रमाणपत्र
  7. फोटो

अगर आप इन चारों स्टेप्स को पूरा कर लेते है तो आपको रेलवे टेक्निशियन की पोस्ट दे दी जाती है और आपको ट्रेनिंग के लिए भेज दिया जाता है जिसमे 1 साल (4 महीने क्लास रूम में सिखाया जाता है और 8 महीने आपको फील्ड वर्क करने के लिए दिया जाता है) की ट्रेनिंग दी जाती है.

इसमें आपको पोस्टिंग टेक्निशियन ग्रेड 3rd पर होती है उसके कुछ साल बाद आपका प्रमोशन करके  टेक्नीशियन ग्रेड 2nd और फिर टेक्नीशियन ग्रेड 1st पर नियुक्त कर दिया जाता है उसके बाद आपको जूनियर इंजीनियर का पद मिलता है जूनियर इंजीनियर के पद से आपका प्रमोशन करके सीनियर सेक्शन इंजीनियर बना दिया जाता है.

रेलवे टेक्नीशियन को कितनी सैलरी मिलती है?

रेलवे टेक्निशियन के पद पर काम करने वाले कैंडिडेट को प्रतिमाह 19,900/- रूपये के लगभग सैलरी दी जाती है इसमें आपको कुछ अलाउंसेस मिलते है जिनको मिलाकर आपकी टोटल सैलरी लगभग 25,000/- से 30,000/- रूपये के लगभग रहती है.

अन्य पढ़े:

RPF SI (Sub Inspector) कैसे बनें?

रेलवे इंजीनियर कैसे बनें

रेलवे ट्रैफिक असिस्टेंट कैसे बनें

रेलवे में ट्रैफिक अप्रेंटिस कैसे बनें?

रेलवे में कांस्टेबल कैसे बनें

1 thought on “रेलवे टेक्नीशियन कैसे बनें? | रेलवे टेक्नीशियन का वेतन कितना है?”

Leave a Comment