CISF Constable कैसे बने? | CISF Constable का Promotion कैसे होता है?

आप सभी लोगो ने CISF के बारे में सुना ही होगा इसमें अलग-अलग कई पद होते है जिसमे से एक पद CISF कांस्टेबल का होता है आप में से बहुत से कैंडिडेट CISF Constable बनना चाहते है लेकिन उन्हें इसका पूरा प्रोसेस नही पता होगा इसीलिए आइये इस आर्टिकल में हम जानते है CISF Constable कौन होता है और इससे रिलेटेड सारी जानकारी लेते हैं.

CISF Constable कौन होता है?

CISF का फुल फॉर्म Central Industrial Security force होता है इसे केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल भी कहा जाता है यह गृह मंत्रालय के अंतर्गत कार्य करने वाला एक सुरक्षा बल होता है इस सुरक्षा बल को भारत के बड़े लोगो के लिए सुरक्षा देने के लिए बनाया गया था इन्हें परमाणु संस्थान, गोपनीय विभाग, बंदरगाह, हवाई अड्डा, जैसे आदि जगहों पर सुरक्षा प्रदान करने के लिए तैनात किया जाता है इसके साथ ही VIP सिक्योरिटी आपदा प्रबंधन जैसे कार्यो में भी इन्हें तैनात किया जाता है.

CISF Constable का Promotion कैसे होता है?

CISF Constable बनने के बाद कैंडिडेट का प्रमोशन दो तरह से हो सकता है पहला Departmental एग्जाम के द्वारा जो की हर 4 साल बाद होता है जिसे पास करने के बाद CISF Constable के पद से डायरेक्ट Sub Inspector बन जाते है और दूसरा Experience के बेस पर प्रमोशन होता है जैसे- Constable से 10 से 12 साल बाद Head Constable बनते है उसके कुछ सालो बाद ASI की पोस्ट पर आपका प्रमोशन होगा ASI की पोस्ट पर कुछ समय काम करने के बाद आपका प्रमोशन  SI के पद पर होगा.

CISF Constable बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

CISF Constable बनने के लिए कैंडिडेट का किसी भी स्ट्रीम से 12th पास होना जरूरी है और कैंडिडेट की ऐज 18 साल से 23 साल के बीच होनी चाहिये, ऐज मे OBC कैंडिडेट को तीन साल और SC/ST वालो को 5 साल की छूट दी जाती है.

CISF Constable बनने की भर्ती प्रक्रिया क्या है?

CISF Constable बनने के लिए सबसे पहले-

CISF Constableबनने के लिए फिजिकल टेस्ट कैसे होता है?

CISF कांस्टेबल के फिजिकल टेस्ट में 24 मिनट में 5 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होती है और कैंडिडेट की हाइट जनरल, ओबीसी, SC के लिए 170cm और ST कैंडिडेट के लिए 162cm होनी चाहिए, पहाड़ी इलाको में हाइट जनरल, ओबीसी, SC के लिए 165cm और ST वालो के लिए 157cm होनी चाहिए और चेस्ट 80cm से 85 cm होनी चाहिए पहाड़ी इलाको में कैंडिडेट का चेस्ट 78cm से 83 cm होनी चाहिए और इसमें फूलने के बाद 5cm का फुलाव आना चाहिए.

CIFS Constable के लिए अप्लाई कैसे करे?

CIFS कांस्टेबल की पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट https://cisfrectt.in/ पर जाना होगा यहाँ पर आपको इस भर्ती से रिलेटेड पूरी जानकारी मिल जाएगी, और यहां से आप अपना फॉर्म ऑनलाइन भर सकते हैं.

CISF Constable बनने के लिए लिखित परीक्षा कैसे होती है?

CISF कांस्टेबल बनने से के कैंडिडेट को सबसे पहले फिजिकल टेस्ट पास करना होता है उसके बाद लिखित परीक्षा देनी होती है इस पेपर में 100 नंबर के 100 प्रश्न पूछे जाते है जिसमे सामान्य बुद्धि और तर्क, सामान्य ज्ञान और जागरूकता, प्रारम्भिक गणित, अग्रेजी और हिंदी से 25-25 नंबर के 25-25 प्रश्न पूछे जाते है और ये दो घंटे का पेपर होता है जिसमे सभी बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते है.

सामान्य बुद्धि और तर्क

इसमे अंकगणित, समानताएं और मतभेद, कोडिंग और डिकोडिंग, अंकगडित संख्या श्रंखला, द्रश्य स्मृति, स्थानीय उन्मुखीकरण, अवलोकन, भेदभाव, रिश्ते की अवधारणा, गैर मौखिक श्रंखला, चित्रात्मक  वर्गीकरण से रिलेटेड टॉपिक्स होते हैं.

सामान्य ज्ञान और जागरूकता

इसमें आपसे, करेंट अफेयर्स, भारत और पड़ोसी देश, इतिहास, भारतीय संविधान, संस्कृति, राजनीति और राष्ट्रीय मामले, महत्वपूर्ण घटनाएं, पुरस्कार और सम्मान, आर्थिक द्रश्य, भूगोल, महत्वपूर्ण दिन और तारीखे, वैज्ञानिक अनुसंधान आदि से संबंधित प्रश्न पूछे जाते है.

प्रारम्भिक गणित

इसमें आपसे भिन्नात्मक संख्या, संख्या प्रणाली से संबन्धित समस्या, संपूर्ण समस्याओं की गणना, मौलिक अंकगणितसमस्या, दशमलव, संख्या के बीच सबंध, प्रतिशत, औसत और ब्याज, अनुपात और हानि, छूट, समय और दूरी, ज्यामिति, बीजगणित, और क्षेत्रमिति से रिलेटेड टॉपिक्स से प्रश्न पूछे जाते हैं.

हिंदी भाषा

हिंदी भाषा में आपसे उपसर्ग और प्रत्यय, पर्यावाची शब्द, मुहावरों और लोकोक्तियों, संधि विच्छेद, समास, विलोम शब्द, शब्द युग्म, अनेकार्थी, वाक्य शुद्धि, वाच्य, क्रिया, शब्द शुद्ध, हिंदी वाक्य का अंग्रेजी में रूपांतरण, और वाक्यांश के लिए एक शब्द से रिलेटेड टॉपिक्स से प्रश्न पूछे जाते हैं.

English

इंग्लिश के पेपर में  Antonyms & Synonyms, Error Spotting, Phrase Replacement, Fill in the blanks, Spelling, One work substitution, और Reading Comprehension से रिलेटेड टॉपिक्स से प्रश्न पूछे जाते हैं.

Document Verification

पेपर पास कर लेने के बाद आपका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा जिसमे आपको 10th और 12th की मार्कशीट, स्थाई निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, पहचान प्रमाण पत्र, और Admit Card आदि डॉक्यूमेंट लेकर जाने होते है.

Medical Test

उसके बाद सिलेक्टेड कैंडिडेट को मेडिकल के लिए भेजा जाता है जिसमे शारीरिक और मानशिक रूप से स्वस्थ कैंडिडेट को ट्रेनिंग के लिए भेज जाता है.

CISF Constable की सैलरी कितनी होती है?

CISF कांस्टेबल के पद पर काम करने वाले कैंडिडेट को पर मंथ 25,000 से 35,000 रूपये प्रतिमाह सैलरी मिलती है इसके साथ ही कैंडिडेट को अलग-अलग तरह के भत्ते भी मिलते है.

इसे भी पढ़े?

RPF SI (Sub Inspector) कैसे बनें?

रेलवे इंजीनियर कैसे बनें

रेलवे हेल्पर कैसे बनें?

रेलवे ट्रैफिक असिस्टेंट कैसे बनें

Air Hostess कैसे बनें?

Circle Officer कैसे बनें?

आज आपने क्या सीखा?

दोस्तों हम उम्मीद करते है कि हमारा ये (CISF Constable kaise bane hindi) आर्टिकल आपको काफी पसंद आया होगा और आपके लिए काफी हेल्पफुल भी होगा क्युकी इसमें हमने आपको CISF Constable से रिलेटेड पूरी इनफार्मेशन दी है

हमारी ये (CISF Constable kaise bane hindi) जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरुर बताइयेगा और ज्यादा से ज्यादा लोगो के साथ भी जरुर शेयर कीजियेगा.

Leave a Comment